IPL 2025 Sanjay banger feels Rishabh pant forget his best game in white ball cricket suggest him to improve व्हाइट बॉल में ये गलती कर रहे ऋषभ पंत, संजय बांगर ने याद दिलाई उनकी स्ट्रेंथ, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Sanjay banger feels Rishabh pant forget his best game in white ball cricket suggest him to improve

व्हाइट बॉल में ये गलती कर रहे ऋषभ पंत, संजय बांगर ने याद दिलाई उनकी स्ट्रेंथ

संजय बांगर का मानना है कि ऋषभ पंत व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुछ अलग करने के प्रयास में अपना बेस्ट गेम भूल गए हैं। पंत आईपीएल 2025 में 11 मैचों में 128 रन ही बना सके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
व्हाइट बॉल में ये गलती कर रहे ऋषभ पंत, संजय बांगर ने याद दिलाई उनकी स्ट्रेंथ

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। सीजन के शुरू होने से पहले टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तान भी नियुक्त किया। लेकिन पंत का बल्ला आईपीएल 2025 में अभी तक नहीं चला और लगातार मैचों में बैटिंग पोजिशन बदलने के बावजूद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर का मानना है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में पंत अपनी बल्लेबाजी को लेकर कन्फ्यूज नजर आते हैं।

ऋषभ पंत की फॉर्म पर संजय बांगर ने कहा कि पंत टेस्ट क्रिकेट में एक अलग तरह के खिलाड़ी है लेकिन व्हाइट बॉल में वह अभी तक रास्ता नहीं ढूंढ सके हैं। संजय ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''हमें मानना पड़ेगा कि वह अभी तक व्हाइट बॉल गेम को पूरी तरह से समझ नहीं सके हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वह टेस्ट में एक शानदार बल्लेबाज हैं। लेकिन इस सीजन में मैंने देखा कि वह विकेट के पीछे शॉट खेलते हुए ज्यादा बार आउट हुए हैं।

बांगर ने कहा, ''आप ऋषभ पंत की अच्छी पारी को देखो, उन्होंने रन बनाने के लिए कहां देखा? कवर की खेला, आगे बढ़कर साइट स्क्रीन की तरफ या मिड विकेट की ओर खेला, लेकिन यहां पर वह रिवर्स स्वीप लगा रहे। मुझे लगता है वह थोड़े कन्फ्यूज हो गए हैं और भूल गे है कि उनका सबसे अच्छा गेम तब होता है, जब वह जमीनी शॉट खेलकर रन बनाने को देखते हैं।''

ये भी पढ़ें:5 सालों में 3 शतक और औसत...क्या कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट का यह सही समय है?

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने 11 मैचों में 128 रन बनाए हैं। पंत की खराब फॉर्म का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। उनके नेतृत्व में लखनऊ की टीम ने 5 मैच जीते हैं, जबकि 6 मैचों में हार मिली है। लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है और उनके प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |