एक शाम सच्चे देव—शास्त्र—गुरु के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Muzaffar-nagar News - एक शाम सच्चे देव—शास्त्र—गुरु के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुनीम कालोनी स्थित श्री 1008 भगवान शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में एक शाम सच्चे देव-शास्त्र-गुरु के नाम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम में आचार्य का आहार तथा तीन माता व एक क्षुल्लिका का प्रवचन हुआ। जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम आचार्य भारत भूषण महाराज द्वारा सर्वप्रथम जल शुद्धि, तथा सभी इन्द्रों की शुद्धि कराई। विधान के शुरू होते ही तीन माताजी तथा एक क्षुल्लिका आर्यिका श्री 105 सुज्ञान मति माता, श्री 105 दयामति माता, श्री 105 कुमुदमति माता तथा 105क्षुल्लिका अक्षतमति माता मंदिर पहुचीं। विधान के बीच मे श्री 105 सुज्ञानमति माता का प्रवचन विधान की समाप्ति के पश्चात आचार्य श्री शुद्धि कर अजय जैन नूतन जैन परिवार वालो के यहां आहार हुआ।
मंदिर का कार्यक्रम एक शाम सच्चे देव-शास्त्र-गुरु के नाम का शुभारंभ ध्वजारोहण के द्वारा हुआ। धर्म ध्वजा मुकेश जैन, रूबी जैन, स्पर्श जैन, ईशा जैन, सी.अनमोल जैन, विक्रम जैन, नूपुर जैन, महाआरती, सभासद सीमा जैन, विकल्प जैन, वासल्य भोजन अशोक कुमार जैन पी.एन.बी.वाले, साधना जैन,मंयक जैन, श्रुति जैन, सोमिल जैन, गुजंन जैन परिवार भरतिया कालोनी मुजफ्फनगर द्वारा प्रदान कराया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद जैन, विपिन जैन, अजय जैन, सतपाल जैन आदि रहे। मुजफ्फरनगर में आबूपुरा, मुनीम कालोनी, सुरेन्द्रनगर, तथा चौड़ी गली चार निग्रर्थ पाठशाला चलाई जा रही है। इन पाठशालाओं के बच्चों द्वारा, मोबाइल, वाट्सअप, ईस्टग्राम,फेसबुक, वाट्सअप के दुष्प्रभाव को ,आबूपुरा के बच्चों ने नाटिका के माध्यम से बताया। कार्यक्रम में लकी ड्रा द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, प्रमोद जैन, स्वदेश जैन, सचिन जैन, दीपक जैन, नवनीत जैन, अभिषेक जैन,शीतल जैन सी. ए.सतीश जैन सी. ए.अंशु जैन,जवाहर जैन,अरूण बिहारी, अनिता जैन,साधना जैन,सुमन जैन,नूतन जैन,सीमा जैन,सुषमा जैन,बबीता जैन आदि ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।