RCB team returned to Bengaluru thanks BCCI for coordination and support players back to respective cities and countries कोहली-हेजलवुड सहित बेंगलुरु पहुंची RCB की टीम, फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को लेकर दी बड़ी अपडेट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB team returned to Bengaluru thanks BCCI for coordination and support players back to respective cities and countries

कोहली-हेजलवुड सहित बेंगलुरु पहुंची RCB की टीम, फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को लेकर दी बड़ी अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ शनिवार को बेंगलुरु पहुंच गए हैं, जहां से सभी अपने-अपने घरों और देशों के लिए रवाना होंगे। आरसीबी ने इसकी पुष्टि की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
कोहली-हेजलवुड सहित बेंगलुरु पहुंची RCB की टीम, फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को लेकर दी बड़ी अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 के शेष मैचों को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। जिसके बाद खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से अलग हो रहे हैं और घर लौट रहे हैं। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष ट्रेन से नई दिल्ली पहुंचाया गया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने अगले मुकाबले के लिए लखनऊ में थी हालांकि आईपीएल स्थगित होने के बाद शनिवार को टीम बेंगलुरु पहुंची।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया पर टीम के बेंगलुरु पहुंचने की पुष्टि की। आरसीबी ने एक बयान जारी कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ऐसे समय में जल्दी कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। बेंगलुरु ने लिखा, "हमारे खिलाड़ी और कर्मचारी सुरक्षित रूप से बेंगलुरु लौट आए हैं और अब अपने-अपने शहरों और देशों के लिए रवाना हो गए हैं।" आरसीबी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें जोश हेजलवुड, यश दयाल और विराट कोहली नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:यूएई-कतर के मैच में हुआ हैरतअंगेज कारनामा, एक साथ गिरे सभी 10 विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। टीम ने जारी सीजन में 11 मैच खेलते हुए आठ में जीत दर्ज की है, जबकि तीन गंवाए हैं। रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। आरसीबी की टीम प्लेऑफ के करीब है। टीम को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है।

जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में ही रद्द होने के एक दिन बाद आईपीएल भी स्थगित कर दिया गया था। टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद से खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अपने अपने शहर लौटने लगे जबकि कई विदेशी खिलाड़ी भी लौट रहे हैं ।

आरसीबी के विदेशी खिलाड़ियों में टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, फिल साल्ट , जोश हेजलवुड, लुंगी एंगिडि और नुवान तुषारा हैं। विदेशी सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच एंडी फ्लावर, गेंदबाजी कोच एडम गिफिथ, क्रिकेट परिचालन निदेशक मो बोबाट, टीम फिजियो इवान स्पीचली और विशेषज्ञ फ्रेडी विल्डे शामिल हैं। आरसीबी ने बयान में कहा ,‘‘ हम बीसीसीआई, स्थानीय अधिकारियों और पुलिस के सहयोग के लिये शुक्रगुजार हैं।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |