हाईस्कूल-इंटर के मेधावियों को किया सम्मानित
Prayagraj News - यूपी बोर्ड ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों को शुक्रवार को सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने महक जायसवाल समेत 37 मेधावियों को...
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्रदेश एवं जिले की श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने इंटरमीडिएट में पूरे प्रदेश में टॉप करने वाली महक जायसवाल समेत 37 मेधावियों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीडीओ ने मेधावियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है, बल्कि आगामी परीक्षा में प्रदेश के टॉप-10 में अपना स्थान निश्चित करना है। इंटर के विद्यार्थी अपना लक्ष्य निश्चित करें और ध्यान रखें कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होना चाहिए कड़ी मेहनत कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें।
स्वागत करते हुए डीआईओएस पीएन सिंह ने कहा कि 10वीं-12वीं में प्रयागराज का परीक्षाफल राज्य के औसत परीक्षाफल से अधिक रहा है। संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी एवं आभार सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य ने किया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार गिरि, अजय प्रताप सिंह, डॉ. बीएस यादव, केके त्रिपाठी, किरन राय, खेल सचिव बृजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।