अपहरण के बाद बालिका की हत्या कर शव फेंका, सनसनी
Saharanpur News - सहारनपुर की इंदिरा कॉलोनी में 10 वर्षीय बालिका का अपहरण करने के बाद हत्या कर शव खेत में फेंका गया। शव घर से 200 मीटर दूर मिला, गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में...

सहारनपुर महानगर की इंदिरा कॉलोनी में अपहरण के बाद बालिका की हत्या कर शव खेत फेंक दिया। घर से 200 मीटर की दूरी पर बालिका शव मिलने सनसनी फैल गई। मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही कि दुष्कर्म के बाद बालिका की गला घोंटकर हत्या की गई है। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी निवासी 10 वर्षीय बालिका शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। रात भर परिजन बालिका को ढूंढते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने कोतवाली सदर बाजार में बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी बालिका की तलाश शुरू कर दी। रविवार सुबह खून से लथपथ बालिका का शव उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ा मिला। सूचना पर कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शक के आधार पर कॉलोनी के ही एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के बाद बालिका के साथ दुष्कर्म भी किया। इसके पश्चात उसका गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव फेंक दिया गया। पुलिस हर बिंदु पर घटना की जांच कर रही है। वहीं, बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। ------ बालिका के मुंह से निकल रहे थे झाग बच्ची की मां का कहना है कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे उनकी बेटी घर में थी। इसके पश्चात वह घर के बाहर खेलने चल गई, जिसके बाद से लापता हो गई। बेटी की आसपास के इलाके और रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को घर के पास ही बेटी का शव मिला है। बेटी के मुंह से झाग भी निकल रहे थे। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। ---- पुलिस ने जिस जगह कई बार तलाश की, वहीं पड़ा मिला शव स्थानीय पार्षद के भाई का कहना है कि बालिका के परिजन और पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। कॉलोनी का ही एक संदिग्ध युवक भी उनके साथ बालिका की तलाश कर रहा था। परिजनों को उस पर शक हुआ तो उसके घर जाकर देखा, लेकिन घर में अंधेरा था, बालिका नहीं मिली। इस युवक के घर के पीछे कई बार पुलिस ओर परिजनों ने बालिका की तलाश की थी, लेकिन उनको बालिका नहीं मिली। इसी बीच संदिग्ध युवक ने कहा कि दोबारा उसके घर के पीछे तलाश करते हैं, जब दोबारा पुलिस वहां पहुंची तो शव पड़ा मिला है। माना जा रहा है कि इसी युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या के बाद उसका शव को फेंका है। इसी को शव के सही जगह पर पड़े होने की जानकारी थी। --------- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा, युवक हिरासत में संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर रखा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के बाद बालिका शव छत से फेंकने की भी आशंका जताई जा रही है। बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह पता लग पाएगी। बालिका की हत्या किया जाना तो स्पष्ट हो चुका है, लेकिन उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, यह सब बातें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएंगी। ------ वर्जन:- मामला गंभीर है। पुलिस टीमे घटना की जांच में जुटी है। पुलिस द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। संदिग्ध युवक से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द पुलिस वारदात का खुलासा कर देगी। -रोहित सजवाण, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।