Blood Donation Camp in Kiratpur on May 18 by ISS and Shubham Blood Center आईएसएस 18 मई को आयोजित करेंगी रक्तदान शिविर , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBlood Donation Camp in Kiratpur on May 18 by ISS and Shubham Blood Center

आईएसएस 18 मई को आयोजित करेंगी रक्तदान शिविर

Bijnor News - किरतपुर में 18 मई को सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर इंडियन सोशल सोसाइटी और शुभम सर्वम चैरिटेबिल ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। रक्तदाताओं को सार्टिफिकेट और हेलमेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
आईएसएस 18 मई को आयोजित करेंगी रक्तदान शिविर

किरतपुर। इंडियन सोशल सोसाइटी (आईएसएस) व शुभम सर्वम चैरिटेबिल ब्लड सेंटर बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में 18 मई को सुबह दस बजे से रक्तदान शिविर सर सैयद गर्ल्स इंटर कालेज मंडावर रोड में आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार की देर शाम मंडावर रोड स्थित सोसाइटी कार्यालय पर अध्यक्ष डा. फरहत अली की अध्यक्षता व सचिव डा. आदिल जमील के संचालन में आयोजित बैठक में बताया कि सोसाइटी की तरफ से 18 मई को शिविर में रक्तदान को करने वाले रक्तदाताओं को सार्टिफिकेट और गिफ्ट स्वरूप हेलमेट दिया जाएगा। बैठक में बताया कि रक्तदान करने से बेशुमार फायदे है। इसलिए सभी साल में एक या दो बार रक्तदान आवश्यक करना चाहिए।

बैठक में मौ. फुरकान एड., मौ. वसीम, शाकिर हुसैन, इफ्तिखार मलिक, सैयद परवेज अली, सचिन अग्रवाल, नंदगोपाल, मौ. फैजान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।