ऐसे फेल हुआ दुबई में PSL कराने का पाकिस्तानी प्लान, भारत की क्रिकेट डिप्लोमेसी का कमाल
पाकिस्तान का दुबई में पीएसएल कराने का प्लान फ्लॉप हो गया। इसके पीछे भारत की क्रिकेट डिप्लोमेसी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट प्रशासकों के कहने पर ही दुबई में पीएसएल कराने की पीसीबी की मांग ठुकराई।

पाकिस्तान का दुबई में पीएसएल कराने का प्लान फ्लॉप हो गया। इसके पीछे भारत की क्रिकेट डिप्लोमेसी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट प्रशासकों के कहने पर ही दुबई में पीएसएल कराने की पीसीबी की मांग ठुकराई। एक क्रिकेट अधिकारी ने कहाकि जब सीमा पर सैनिक मर रहे हों, हम चुप नहीं बैठ सकते। बता दें कि पहले भी कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बीसीसीआई के पूर्व सचिव और वर्तमान आईसीसी चेयरमैन जय शाह के यूएई से अच्छे रिश्तों ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई।
ईसीबी से अच्छे रिश्ते आए काम
बताया जाता है कि ईसीबी ने पहले पीसीबी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। लेकिन बाद में उसने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। इसके बाद उसने इतना पैसा मांग लिया जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बूते के बाहर की बात है। बता दें कि बीसीसीआई और ईसीबी के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं। ईसीबी के सेक्रेट्री जनरल मुबाशिर उस्मानी मूल रूप से भारत के मुंबई शहर के रहने वाले हैं। आईपीएल के कुछ मुकाबले दुबई में खेले जाने और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के बाद बीसीसीआई से उनके संबंध और मधुर हुए हैं। क्रिकबज के मुताबिक एक ईसीबी अधिकारी ने कहाकि हम बीसीसीआई और जय भाई के कर्जदार हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीएसएल के अपने बचे हुए आठ मैच दुबई में कराना चाहता था। इस बात का बाकायदा ऐलान तक हो चुका था कि पीएसएल दुबई शिफ्ट की जा रही है। लेकिन बाद में पीसीबी ने कहाकि वह लीग को स्थगित कर रहा है। बताया जाता है कि पीएसएल में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी भी आगे खेलने के इच्छुक नहीं थे।