UAE likely to give shock on PCB plan to host PSL in Dubai Major Setback for Pakistan amid Clash with India पाकिस्तान को भारी पड़ रहा भारत से पंगा, PSL के लिए दुबई दिखा सकता है ठेंगा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025UAE likely to give shock on PCB plan to host PSL in Dubai Major Setback for Pakistan amid Clash with India

पाकिस्तान को भारी पड़ रहा भारत से पंगा, PSL के लिए दुबई दिखा सकता है ठेंगा

पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैच दुबई में कराने की पीसीबी की योजना खटाई में पड़ सकती है। असल में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए इस बात की संभावना बेहद कम है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड इसे मंजूर करेगा।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान को भारी पड़ रहा भारत से पंगा, PSL के लिए दुबई दिखा सकता है ठेंगा

भारत से पंगा पाकिस्तान को भारी पड़ता नजर आ रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैच दुबई में कराने की पीसीबी की योजना खटाई में पड़ सकती है। असल में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए इस बात की संभावना बेहद कम है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड इसे मंजूर करेगा। इसके पीछे यूएई के भारत और बीसीसीआई से दोस्ताना रिश्ते हैं। यूएई इन रिश्तों को खराब नहीं करना चाहता। अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने संकेत दिया है कि बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऐसे किसी भी अनुरोध को खारिज कर सकता है। गौरतलब है कि पीसीबी पहले ही ऐलान कर चुका है कि पीएसएल यूएई में होगा। सूत्र ने इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मददगार नहीं बनना चाहता यूएई
माना जाता है कि हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर अमीरात क्रिकेट बोर्ड यह संकेत नहीं देना चाहता कि वह पीसीबी का मददगार है और पीएसएल की मेजबानी से ऐसा ही संकेत जाएगा। सूत्र ने कहाकि अमीरात क्रिकेट बोर्ड के हाल ही के कुछ वर्षों में बीसीसीआई से मजबूत रिश्ते रहे हैं। इसने टी20 विश्व कप 2021 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों के अलावा आईपीएल की भी मेजबानी की है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का मुख्यालय भी है, जिसके अध्यक्ष बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं।

तनाव बढ़ने का भी है खतरा
सूत्र ने कहाकि यूएई में काफी तादाद में दक्षिण एशियाई हैं जिन्हें क्रिकेट काफी पसंद है। इतने तनाव के बीच पीएसएल की मेजबानी करने से समरसता बिगड़ सकती है, सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है और दोनों समुदायों के बीच अनावश्यक तनाव हो सकता है। पीसीबी ने सुबह ही कहा था कि पीएसएल के बाकी आठ मैच यूएई में होंगे जो रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे।

ये भी पढ़ें:अनिश्नितकाल नहीं, बस इतने दिन के लिए सस्पेंड हुआ है IPL, BCCI ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें:लौटाए जा रहे टिकट के पैसे, RCB Vs LSG मैच पर अपडेट; IPL स्थगित होने के बाद फैसला

गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इसके बाद पाकिस्तान ने दु:साहस दिखाते हुए भारत के कई शहरों पर हमले किए। हालांकि भारतीय सैन्य बलों ने इन सभी हमलों को नाकाम करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।