BSP District President Demands Investigation into Abandoned Medicines in Jharkhand फेंकी गई दवाइयों के मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBSP District President Demands Investigation into Abandoned Medicines in Jharkhand

फेंकी गई दवाइयों के मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग

बसपा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर करमाटांड़ में बड़ी मात्रा में फेंकी गई दवाओं की जांच की मांग की। इन दवाओं में फोलिक एसिड और एडबेंडाजोल टेबलेट शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 10 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
फेंकी गई दवाइयों के मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग

राजधनवार/खोरीमहुआ, हिटी। बसपा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर गिरिडीह जिला अंतर्गत ख़ोरीमहुआ अनुमंडल और सरिया अनुमंडल के बॉर्डर पर स्थित धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के करमाटांड़ में पाई गई भारी मात्रा में दवा की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने पत्र में कहा है कि दुमका-रांची मुख्य मार्ग पर करमाटांड़ जंगल के पास भारी मात्रा में फोलिक एसिड की पिंक कलर दवा एक्सपायरी डेट अगस्त 2025, बैच न० B231506, MFG 9/23 फोलिक एसिड ब्लू कलर एक्सपायरी डेट सितम्बर 2025, बैच न० B231696, MFG. 10/23, एडबेंडाजोल टेबलेट एक्सपायरी डेट फरवरी 2026 बैच न० 8601523, MFG. 03/23 हजारों डब्बा लगभग दो लाख मूल्य के टेबलेट सड़क किनारे फेंका हुआ मिला था।

ये आवश्यक दवाईयां निमोनिया आदि बीमारिओं में बच्चों और महिलाओं को दी जाती है। दूसरी दवा कृमि के लिए है। भारी मात्रा में सरकारी दवा फेंकना अपराध है। कहा कि एक तरफ सरकार गरीबों के स्वास्थ्य के लिए लाखों रुपये खर्च करती है वहीं दूसरी तरफ गरीबों को मुफ्त मिलने वाली दवाओं को सड़क किनारे फेंका जाना कई सवाल खड़े करता है। यदि ये दवाईयां गरीबों के बीच बांटी जाती तो गरीब जनता को कई बीमारियो से बचाया जा सकता था। कहा कि उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में मैं वरीय पदाधिकारियों को मोबाइल के माध्यम से सूचना भी दी। जिसके बाद ये दवाईयां धनवार रेफरल अस्पताल लाई गई पर आठ दिन बीत जाने के बाद भी न तो मामले की जांच की गई न ही ऐसे कार्य में संलिप्त लोगों को प्रशासन पता लगा पाया है। जिसे देखते हुए उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषी पाए गए व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।