Tragic Accident Mother Dies Son Seriously Injured in Bike-Tractor Collision ट्रैक्टर ट्राली के ठोकर से मां की मौत, बेटा गंभीर, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Accident Mother Dies Son Seriously Injured in Bike-Tractor Collision

ट्रैक्टर ट्राली के ठोकर से मां की मौत, बेटा गंभीर

Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मईल थाना क्षेत्र के बरठा चौराहे के समीप एक बाइक

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 10 May 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्राली के ठोकर से मां की मौत, बेटा गंभीर

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मईल थाना क्षेत्र के बरठा चौराहे के समीप एक बाइक से घर लौट रहे मां-बेटे को ट्रैक्टर व ट्राली ने ठोकर मार दी। इस हादसे में मां की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। कोतवाली क्षेत्र के बिगही गांव निवासी साबिर अली (26) पुत्र सेराज अहमद अपनी मां आयशा खातून (60) को बाइक से तेलिया कला किसी कार्य से लेकर गए थे। बरठा चौराहे होते हुए अपने गांव बिगही लौट रहे थे। मईल थाना क्षेत्र के बरठा चौराहे से दो सौ मीटर सलेमपुर मार्ग पर पहुंचे ही थे कि आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया।

इस हादसे में मां-बेटे सड़क किनारे गिर कर अचेत हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सलेमपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मां आयशा खातून को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक चालक बेटा साबिर का प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।