Murder in Sant Kabir Nagar Man Stabbed Over Old Rivalry ‎पुरानी रंजिश में चाकू से मारकर हत्या, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMurder in Sant Kabir Nagar Man Stabbed Over Old Rivalry

‎पुरानी रंजिश में चाकू से मारकर हत्या

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। घटना रात 11.30 बजे हुई, जब सद्दाम उर्फ मो मंसूर ने रहमत अली को चाकू से घायल किया। पुलिस ने शव को कब्जे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 10 May 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
‎पुरानी रंजिश में चाकू से मारकर हत्या

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात ‎पुरानी रंजिश में चाकू से मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच कर शव को कब्जे में ले लिया। कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हजरत अली पुत्र जुम्मन अली निवासी ग्राम लेडुआ महुआ रसूलाबाद थाना बखिरा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे रसूलाबाद में नाते की चाय की दुकान के बगल में उसके भाई रहमत अली (25) पुत्र जुम्मन को मोहल्ले के वहने वाले सद्दाम उर्फ मो मंसूर पुत्र असरफ अंसारी ने पुरानी रंजिश की वजह से चाकू से मारकर घायल कर दिया।

सुचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर इलाज के लिए तत्काल सीएचसी लेकर गए। वहां पर डॉक्टर ने रहमत अली को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पुलिस की हिरासत में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।