Mystery Surrounds Young Woman s Suicide in Bihar Identification Confirmed पेड़ पर लटकते अवस्था मिला शव यूपी के युवती का, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMystery Surrounds Young Woman s Suicide in Bihar Identification Confirmed

पेड़ पर लटकते अवस्था मिला शव यूपी के युवती का

नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कोठी के पास झरही नदी के किनारे पेड़ से लटकते मिले युवती के शव की पहचान निभा कुमारी के रूप में हुई है। वह 7 मई को शादी समारोह में शामिल होने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 10 May 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ पर लटकते अवस्था मिला शव यूपी के युवती का

नौतन,एक संवाददाता। यूपी-बिहार के सीमावर्ती नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कोठी के समीप झरही नदी के किनारे झाड़ी में एक पेड़ से लटकते अवस्था में मिले युवती के शव की शिनाख्त कर ली गई है। मृत युवती के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है। मृत युवती देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के दिश्तोवली गांव निवासी हरेंद्र यादव की पुत्री निभा कुमारी है। इस संबंध में मृत युवती के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है कि उनकी पुत्री 7 मई को घर के बगल में पड़ोसी के घर शादी समारोह में गई थी लेकिन रात को घर नहीं पहुंची।

सुबह पता चला कि उनकी पुत्री सीमावर्ती बिहार के नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कोठी के पास झरही नदी के किनारे झाड़ी में एक पेड़ की डाली में गले में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि मृत युवती के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। युवती के आतमहत्या के कारणों का खुलासा नहीं नौतन। घर से इतनी दूर जाकर झाड़ी में पेड से फंदा लगाकर क्यों लटकी युवती लोगों में चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि यूपी की युवती बिहार में घर से इतनी दूर झाड़ियों में कैसे पहुंचकर पेड में फंदा लगाई। पडोस में शादी समारोह में शामिल होने गई युवती झरदी नदी किनारे कैसे पहुंच गई। जांच का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।