गया ग्रामीण: 11 से 20 मई तक बिलिंग संबंधित सेवाएं स्थगित
बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए बिहार में बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। चार प्रमंडलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 11 से 20 मई 2025 तक बिलिंग सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित...

राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए मौजूदा बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। इस दिशा में एकीकृत बिलिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चार प्रमंडलों में लागू किया जाएगा जिसमें गया ग्रामीण भी शामिल है। बिजली विभाग के इंजीनियर ने बताया कि गया ग्रामीण प्रमंडलों में 11 मई से 20 मई, 2025 तक बिलिंग संबंधित सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित रहेंगी। इस अवधि में नया बिजली बिल जारी नहीं होगा, न ही लोड बढ़ाने या घटाने से संबंधित कोई प्रक्रिया की जाएगी। हालांकि, उपभोक्ता पूर्व में जारी किए गए बिलों का भुगतान सामान्य रूप से कर सकेंगे एवं किसी भी बकाया राशि का निपटारा किया जा सकेगा।
इस अवधि में बिजली आपूर्ति यथावत सुचारू रूप से जारी रहेगी। मालूम हाो कि वर्तमान में राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बिलिंग सॉफ्टवेयर कार्यरत हैं। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद राज्य भर में नया एकीकृत सॉफ्टवेयर लागू किया जाएगा, जिससे सभी क्षेत्रों में एक ही प्रणाली के माध्यम से बिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।