Women Empowerment Discussion Government s Role Highlighted at Bhatauli Event योजनाओं से लाभान्वित व लाभार्थियों का अनुभव साझा किया, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsWomen Empowerment Discussion Government s Role Highlighted at Bhatauli Event

योजनाओं से लाभान्वित व लाभार्थियों का अनुभव साझा किया

भटौली पंचायत में शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य महिलाओं को सरकार की योजनाओं से अवगत कराना और उनकी अपेक्षाओं पर कार्ययोजना बनाना था। बीडीओ और मुखिया ने महिलाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 10 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
योजनाओं से लाभान्वित व लाभार्थियों का अनुभव साझा किया

महिला संवाद भटौली में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में जुटी महिलाएं महिलाओं को आगे बढ़ाने में सरकार की भूमिका पर चर्चा की गई फोटो संख्या-14, कैप्सन- शनिवार को भटौली में आयोजित महिला संवाद में भाग लेतीं महिलाएं। नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के भटौली पंचायत में शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ मनोज कुमार, मुखिया भोला सिंह व जीविका दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराना और महिलाओं की अपेक्षाएं व आकांक्षाओं को लेते हुए आगामी कार्ययोजना तैयार करना है।

इसके अलावा योजनाओं से लाभान्वित व लाभार्थियों का अनुभव साझा करना है। ताकि योजनाओं से वंचित परिवारों को लाभान्वित किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ व मुखिया ने उपस्थित महिलाओं को सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जीविका दीदियों का जीविका से हुए सामाजिक बदलाव व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सतत् जीविकोपार्जन योजना से अत्यंत गरीब व वंचित परिवारों को समाज के मुख्य धारा में लाकर सकारात्मक बदलाव की जानकारियां साझा की गई। शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं, पुलिस विभाग, पंचायती राज संस्थाओं व खेल व कला के क्षेत्र में आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढ़ाने में सरकार की भूमिका पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन में सामुदायिक समन्वयक आयुष कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक धनंजय भारती सहित जीविका कैडर व काफी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।