बीस सूत्री के सदस्यों ने बैठक में एजेंडा किया तय
पचरुखी में प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो की अध्यक्षता में बीस सूत्री की बैठक हुई। इसमें 16 मई को होने वाली पहली बैठक के एजेंडा पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, और...

पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो की अध्यक्षता में बीस सूत्री में शामिल पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें आगामी 16 मई को होने वाली विस सूत्री की पहली बैठक को लेकर एजेंडा तय किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा कार्यालय संबंधित योजना, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग की समस्या समेत प्रखंड से क्षेत्र में संचालित अन्य विभागों में हो रहे जनता के समस्या को लेकर विशेष चर्चा की गई। ताकि आगामी बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष समस्याओं को रखकर समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया जा सके।
बैठक में विस सूत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष इंदु देवी, जेडीयू के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव सिंह पटेल, भाजपा के धर्मेंद्र सिंह पटेल, दीनानाथ सिंह पटेल, शास्त्री जी मिश्र, सत्यम सिंह सोनू के अलावा सदस्य संतोष पाण्डेय, संतोष कुमार आडवाणी, लालाबाबू तिवारी, शशिकांत ओझा व प्रहलाद सिंह सहित दर्जनों मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।