Meeting of Block Officials to Discuss Upcoming Schemes and Issues बीस सूत्री के सदस्यों ने बैठक में एजेंडा किया तय, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMeeting of Block Officials to Discuss Upcoming Schemes and Issues

बीस सूत्री के सदस्यों ने बैठक में एजेंडा किया तय

पचरुखी में प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो की अध्यक्षता में बीस सूत्री की बैठक हुई। इसमें 16 मई को होने वाली पहली बैठक के एजेंडा पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 10 May 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
बीस सूत्री के सदस्यों ने बैठक में एजेंडा किया तय

पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो की अध्यक्षता में बीस सूत्री में शामिल पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें आगामी 16 मई को होने वाली विस सूत्री की पहली बैठक को लेकर एजेंडा तय किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा कार्यालय संबंधित योजना, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग की समस्या समेत प्रखंड से क्षेत्र में संचालित अन्य विभागों में हो रहे जनता के समस्या को लेकर विशेष चर्चा की गई। ताकि आगामी बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष समस्याओं को रखकर समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया जा सके।

बैठक में विस सूत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष इंदु देवी, जेडीयू के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव सिंह पटेल, भाजपा के धर्मेंद्र सिंह पटेल, दीनानाथ सिंह पटेल, शास्त्री जी मिश्र, सत्यम सिंह सोनू के अलावा सदस्य संतोष पाण्डेय, संतोष कुमार आडवाणी, लालाबाबू तिवारी, शशिकांत ओझा व प्रहलाद सिंह सहित दर्जनों मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।