Indian Army s Operation Sindoor Heightened Security Measures at Siwan Junction After Pahalgam Terror Attack ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीवान जंक्शन पर विशेष सतर्कता, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIndian Army s Operation Sindoor Heightened Security Measures at Siwan Junction After Pahalgam Terror Attack

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीवान जंक्शन पर विशेष सतर्कता

सीवान में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज फायर का उल्लंघन हो रहा है। सुरक्षा को लेकर जंक्शन पर विशेष सतर्कता बरती जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 10 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
 ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीवान जंक्शन पर विशेष सतर्कता

सीवान, निज प्रतिनिधि। पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ उठाए गए कदम ऑपरेशन सिंदूर से फिलहाल बनी परिस्थितियों को देखते हुए सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज फायर का उलंघन के साथ ही आसपास के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। हालात बिगाड़ने को लेकर आतंकी देश के अंदर कहीं भी कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इस क्रम में स्थानीय जंक्शन पर भी सुरक्षा को लेकर विशेष सर्तकता बरती जा रही है। खासकर पाकिस्तान के सीमावर्ती और आसपास के शहरों से होकर आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

दिल्ली, कलकत्ता व महाराष्ट्र की ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रेनों के सफर के दौरान यात्रियों द्वारा लाए जा रहे सामानों और पार्सल की भी जांच लगातार जारी है। आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त जांच अभियान आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त इस जांच अभियान में दिन और रात निगरानी रखी जा रही है। जंक्शन के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर जवानों की तैनाती और मुस्तैदी से ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है। गुरुवार की रात को भी उच्चाधिकारियों के निर्देशन में स्थानीय आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा व स्टाफ द्वारा मौजूदा हालात को देखते हुए सीवान जंक्शन पर औचक रात्रि गश्त, चेकिंग व निगरानी कि गई। इस दौरान पार्सल कार्यालय, वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग, मोटर साइकिल स्टैंड, प्लेटफॉर्म, रेल ट्रेक पर गश्त व ट्रेनों में चेकिंग किया गया। इतना ही नहीं स्टेशन पर बैठे यात्रियों को जागरूक किया गया। यात्रियों को बयाया गया की यात्रा के दौरान कोई भी लावारिस सामान, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए तो फौरन आरपीएफ, जीआरपी या रेल के किसी भी कर्मचारियों को सूचना दें। अगर कोई न दिखे तो रेल हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 139 कर कॉल कर जरूर सूचना दें। किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें और न ही किसी प्रकार का अफवाह फैलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।