बांका : 14 दिनों बाद आरंभ हुआ मंदार का रोपवे
बिहार का दूसरा रोपवे, जो पिछले 14 दिनों से तकनीकी खराबी के कारण बंद था, शनिवार से फिर से चालू हो गया। सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी और उन्हें खुशी का अनुभव हुआ। रोपवे का संचालन सुरक्षित रूप से किया...

बौंसी। निज संवाददाता बिहार का दूसरा रोपवे जो पिछले 14 दिनों से तकनीकी खराबी की वजह से बंद था वह सैलानियों के लिए शनिवार से आरंभ कर दिया गया। रोपवे के चालू होते ही सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंदार पर्वत स्थित रोपवे के प्लेटफार्म में तीर्थयात्री एवं आम सैलानी पहुंचकर लाईन लगाकर टिकट कटाने लगे और अपनी बारी का इंतजार करने लगे। सुबह 9 बजे से मंदार रोपवे आरंभ हुआ। प्रबंधक मुकेश कुमार एवं सुरक्षा अधिकारी की उपस्थिति में रोपवे को चालू किया गया जिसमें बांका, भागलपुर गोड्डा सहित सहित अन्य जिलों से तीर्थयात्रियों ने रोपवे का सफर किया।
जानकारी हो कि रोपवे के ड्राइव में खराबी की वजह से रोपवे का परिचालन बंद कर दिया गया था। मशीन में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद सुरक्षा अधिकारियों की निगरानी में रोपवे आरंभ कर दिया गया। हालांकि जानकारी के अभाव में आज सुबह काफी कम संख्या में सैलानी पहुंचे लेकिन ज्यों-ज्यों समय बीतता गया सैलानियों की संख्या में वृद्धि होती गई। दोपहर 1:30 बजे तक करीब 100 की संख्या में लोगों ने रोपेवे का सफर पूरा कर लिया। उल्लेख है कि मंदार रोपवे पर प्रतिदिन 400 से 600 की संख्या में सैलानी सफर करते हैं और करीब 40000 का प्रतिदिन राजस्व पर्यटन विभाग को आता है। रोपवे के चालू होने से जहां सैलानी खुश है वहीं आम दुकानदारों के चेहरे पर भी खुशी लौट आई है । रोपवे के प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि रोपवे सफलतापूर्वक चल रहा है और सभी सुरक्षा के तमाम इंतजाम हैं अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। धार्मिक स्थलों का लोग करते हैं दर्शन जानकारी हो कि मंदार त्रिलिंग क्षेत्र होने की वजह से देवघर बासुकीनाथ से कांवरिया आते ही हैं साथ ही जैन धर्म के 12 वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य की निर्वाण स्थली होने की वजह से काफी संख्या में जैन तीर्थ यात्री मंदार पहुंचते हैं रोपवे का उपयोग करते हैं। मंदार के सभी धार्मिक स्थलों जिनमे मुख्य रूप से लक्ष्मीनारायण मंदिर, भगवान नरसिंह मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान बासुपूज्य जैन मंदिर, सफाधर्म मंदिर एवं कामधेनु मंदिर श्रद्धालू आते है। श्रद्धालु एवं सैलानी मंदार का भ्रमण रोपवे से कर रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।