Indian Army Destroys Terrorist Hideouts in Pakistan Enhanced Security Measures Implemented जिले में 60 स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल किए गए तैनात, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIndian Army Destroys Terrorist Hideouts in Pakistan Enhanced Security Measures Implemented

जिले में 60 स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल किए गए तैनात

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।क संवाददाता। पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से में भाषा आधार पर 1948 से 1952 तक आन्दोलन हुआ। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से को बांग्लादेश के रूप में 16 दिसंबर 1971 नए देश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 10 May 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 60 स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल किए गए तैनात

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान व पाक अधिकृत कश्मीर में आंतकवादियों के ठिकाने पर भारतीय सेना द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए जिले में संवेदनशील स्थलों के समीप पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर समेत पूरे जिले में प्रमुख चौक-चौराहे समेत संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को अलर्ट व सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। बताते हैं कि अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा के निर्देशानुसार, 60 संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है।

इनमें 60 संवेदनशील मंदिर शामिल हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख चौक-चौराहे पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्थानीय स्तर पर एसपी के स्तर से संबंधित थानाध्यक्षों को भी भ्रमणशील रहते हुए विधि-व्यवस्था पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं सभी अंचल पुलिस निरीक्षक व एसडीपीओ को इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इन जगहों पर रखी जा रही है नजर , बरती जा रही सतर्कता बहरहाल, शहर के बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, चिकटोली मस्जिद, नवलपुर मस्जिद, नवलपुर तकिया मस्जिद, पुरानी किला मस्जिद, रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद, ग्यारहवीं मस्जिद, रामराज मोड़ स्थित मस्जिद, मखदुम सराय स्थित दक्षिण टोला मखदुमिया मस्जिद, मदिना मस्जिद मिस्कार टोली, मखदुमिया मस्जिद पूरब टोला, तेलहट्टा बाजार स्थित मिरचाई शाह तकिया जामा मस्जिद, मदरसा सेराजुल उलूम, पुरानी किला चिक टोली मस्जिद, सिद्दीकी मस्जिद माली टोला, पुरानी किला पोखरा मस्जिद धोबी टोला, इस्माइल शहीद मस्जिद, मस्जिद हमजा लक्ष्मीपुर, नूरिया मस्जिद एफसीआई गोदाम के सामने, अरजानी मस्जिद चूड़ी मंडी, बंगाली पकड़ी मस्जिद, हकाम मस्जिद, जामा मस्जिद बिन्दुसार में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा मकरियार मस्जिद, हुसैनगंज प्रखंड के छाता मुख्य सड़क मस्जिद, छाता धाबी टोला मस्जिद, हथौड़ी मस्जिद व गोपालपुर मस्जिद, महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में रतनपुरा मस्जिद, सुरवीर, शाहपुर, छोटका टेढ़ड़ा, अकिल टोला, गौर रौजा, नवतन, देवरिया, तक्कीपुर, शिवदह, खपुरा, सोनबरसा पठान टोली, बलऊं पोखरा, बलिया वार्ड नंबर 7, गौर वार्ड नंबर 5, विशुनपुरा वार्ड नंबर एक, सिकटिया, चक महम्मदा समेत 50 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इधर, शहर के शुक्ला टोली हनुमान मंदिर, कचहरी दुर्गा मंदिर, गांधी मैदान बुढ़िया माई मंदिर, रजिस्ट्री कचहरी काली मंदिर, शास्त्री नगर हनुमान मंदिर, नगरपालिका स्कूल के समीप संतोषी माता मंदिर, फतेहपुर दुर्गा मंदिर, महेन्द्रनाथ मंदिर मेंहदार, सोगहरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर व मैरवा स्थित बाबा हरेराम धाम मंदिर शामिल हैं, जहां प्रशासन नजर रख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।