सीएचसी दरौंदा में लगा दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर
दरौंदा के सीएचसी में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 28 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ और 26 बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे। शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की...

दरौंदा। सीएचसी दरौंदा में शुक्रवार को दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित चिकित्सक श्रेषा सिंह के नेतृत्व में 28 बच्चों की रजिस्ट्रेशन हुई। जिसमें 26 बच्चो का यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा । सभी कागजात आनलाइन आवेदन किया जाएगा।समावेशी शिक्षा के बीआरपी अरविंद कमार सिंह ने बताया कि 5 मई से 15 मई तक 0-18 वर्ष के बच्चों जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान करना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है। इन शिविरों में स्वास्थ्य जांच, शिक्षा और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।