जिला अस्पताल में डेंटल एक्स रे ठप
नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में डेंटल एक्सरे फिल्म न होने के कारण दातों के एक्स रे नहीं हो पा रहे हैं, जिस कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना

नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में डेंटल एक्सरे फिल्म न होने के कारण दांतों के एक्स रे नहीं हो पा रहे हैं, जिस कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में प्रतिदिन कई लोग दांतों की समस्या के चलते उपचार को पहुंचते हैं। जबकि कई लोगों को दांतों का एक्स रे भी कराना होता है। लेकिन बीते करीब एक माह से अस्पताल में डेंटल एक्स रे फिल्म नहीं होने के चलते मरीजों को दिक्कत हो रही है। अस्पताल में प्रतिदिन करीब 6 से 7 मरीज दांतों की समस्या के चलते एक्सरे कराते हैं। अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि एक्स रे फिल्म की मांग की गई है।
उपलब्ध होते ही डेंटल एक्सरे शुरू हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।