जरूरत पड़ी तो सेना के साथ चलाएंगे शस्त्र: ईश्वरचंद अग्रवाल
हरज्ञानचंद सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने बच्चों को आतंकवाद के खिलाफ इस अभियान के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय अध्यक्ष ने 22 अप्रैल को...

हरज्ञानचंद सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्यक्रम हुआ। जिसमें वक्ताओं ने बच्चों को इस अभियान के बारे में बताया। शनिवार को डोईवाला स्थित हरज्ञानचंद सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारत कि सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके के स्थित आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों का खात्मा कर दिया l कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
कहां कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना के साथ बॉर्डर पर बंदूक चलाएंगे। कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य महेश चंद्र गुप्ता, आनंद गुप्ता, कैलाश मित्तल, हंसराज, नरेश बलूनी, संजीत पांडे, निधि पाल, ऋतुपाल, संगीता पाल, राजबाला, ममता रावत, किरण गोस्वामी, निहारिका जोशी आदि उपस्थित रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।