फरदो नाला : एक माह बाद भी सफाई अधूरा, रफ्तार तेज करने के निर्देश
मुजफ्फरपुर में अगले महीने जून के पहले पखवाड़े में मानसून आने की उम्मीद है। इस बीच, फरदो नाले की सफाई का काम अधूरा है। नगर आयुक्त ने सफाई कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। खबड़ा से मधौल तक नाले...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता अगले माह जून के पहले पखवारे में मानसून दस्तक देगा। हालांकि एक माह बीतने के बावजूद फरदो नाले की सफाई का काम अधूरा है। खबड़ा इलाके में नाले में हो रहे सफाई कार्य की रफ्तार को बढ़ाने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है। कल्याणी से खबड़ा होकर मधौल तक जाने वाले 6.267 किलोमीटर लंबे फरदो नाले में खबड़ा से सफाई कार्य शुरू हुआ है। खबड़ा से मधौल तक करीब चार किलोमीटर बाहरी हिस्से में सफाई पूरा होने के बाद खबड़ा से कल्याणी के बीच उड़ाही होगी। हालांकि, अब तक बाहरी हिस्से में ही काम बचा है। बाहरी हिस्से में सफाई पूरा होने के बाद खबड़ा से कल्याणी के बीच उड़ाही होगी।
पिछले माह 15 अप्रैल को निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने पोकलेन के जरिए गाद निकालने के निर्देश दिए थे, ताकि नाले की कम हुई गहराई को बढ़ाया जा सके। साथ ही सफाई के बाद तत्काल ट्रैक्टर से गाद-कचरा के उठाव का निर्देश देते हुए समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की हिदायत दी थी। बयान: निरीक्षण का मकसद नाला निर्माण, सफाई कार्य, स्मार्ट सिटी व सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था। मानसून पूर्व नाला सफाई के कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश गए दिए हैं। निर्माण या सफाई कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। - विक्रम विरकर, नगर आयुक्त सह एमडी, एमएससीएल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।