योगासन प्रतियोगिता में बच्चों ने जीते 22 मेडल
Bulandsehar News - जेपी विद्या मंदिर के छात्रों ने मेरठ रीजनल स्टेयर्स स्कूल योगासन खेल प्रतियोगिता में 10 गोल्ड, 11 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते। प्रतियोगिता 9 मई को जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई...

जेपी विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने मेरठ रीजनल स्टेयर्स स्कूल गेम 2025 योगासन खेल प्रतियोगिता में 10 गोल्ड, 11 सिल्वर एवं 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। जेपी विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या नीना चतुर्वेदी ने बताया कि 9 मई को रीजनल स्टेयर्स स्कूल योगासन खेल प्रतियोगिता जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जेपी विद्या मंदिर सिटी केंपस के 22 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए 22 मेडल प्राप्त किये। प्रतियोगिता में अंडर आठ बालिका वर्ग में आस्था सिंह ने गोल्ड एवं तृषा पाठक ने सिल्वर मेडल, अंडर 10 बालिका वर्ग में अनाया चौधरी ने गोल्ड एवं प्रियांशी पाल ने सिल्वर मेडल, अंडर 10 बालक वर्ग में तेजस कुमार ने गोल्ड एवं अद्विक ने सिल्वर मेडल, अंडर 12 बालिका वर्ग में तन्वी ने गोल्ड एवं अविका ने सिल्वर मेडल, अंडर 12 बालक वर्ग में भवांश ने गोल्ड एवं अर्पित ने सिल्वर मेडल जीते।
अंडर 14 बालिका वर्ग में चारुषि ने गोल्ड, निष्ठा ने सिल्वर एवं एनी ढाका ने ब्रोंज मेडल, अंडर 14 बालक वर्ग में धनंजय प्रताप सिंह ने गोल्ड एवं कुमार माधव ने सिल्वर मेडल जीता। अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रज्ञा शर्मा ने गोल्ड एवं सुनिधि ने सिल्वर, अंडर 17 बालक वर्ग में ध्रुव ने गोल्ड एवं विराट मित्तल ने सिल्वर, अंडर 19 बालिका वर्ग में भूमिका सिंह ने गोल्ड एवं लीजा यदुवंशी ने सिल्वर मेडल जीता। अंडर 19 बालक वर्ग में सजल ने गोल्ड एवं पर्व पाठक ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कोच अंकित कुमार सुराण ने बताया कि यह सभी प्रतिभागी 19 मई से तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित योगासन खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रधानाचार्य नीना चतुर्वेदी ने कोच अंकित कुमार सुराण एवं सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।