Bihar Police Urges Low Volume Music During Weddings Amid India-Pakistan Tensions वैवाहिक समारोह में पटाखों पर पूर्ण रोक, संगीत भी मध्यम बजेंगे, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Police Urges Low Volume Music During Weddings Amid India-Pakistan Tensions

वैवाहिक समारोह में पटाखों पर पूर्ण रोक, संगीत भी मध्यम बजेंगे

बिहार पुलिस मुख्यालय ने आम जनता से अपील की है कि वैवाहिक समारोहों में दिन में मध्यम आवाज में संगीत बजाएं। रात में संगीत और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। एडीजी पंकज दराद ने सभी जिलों के एसपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 10 May 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
वैवाहिक समारोह में पटाखों पर पूर्ण रोक, संगीत भी मध्यम बजेंगे

पहलगाम हमले से उत्पन्न दो देशों के बीच तनाव को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने आम लोगों से राष्ट्रहित में वैवाहिक व अन्य समारोहों के दौरान दिन में मध्यम आवाज में संगीत बजाने की अपील की है। इसके साथ ही रात में संगीत बजाने और पटाखे फोड़ने पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया है। एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने इस संबंध में सभी जिलों के सीनियर एसपी व एसपी (रेल सहित) को पत्र लिख कर निर्देश का अनुपालन कराने व आम लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। पुलिस मुख्यालय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये पत्र के मुताबिक भारत-पाकिस्तान तनाव के दृष्टिकोण से राज्य की समस्त व्यवस्था को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है।

इस बीच राज्य में लग्न के कारण वैवाहिक समारोहों में देर रात उच्च आवाज में संगीत बजाया जा रहा है, जबकि रात दस बजे के बाद ऊंची आवाज में संगीत बजाने पर प्रतिबंध है। इसके साथ ही इन समारोहों में लोग पटाखे भी छोड़ते हैं। वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा के माहौल में तेज आवाज में संगीत बजाना और पटाखा छोड़ना प्रतिकूल है। असामाजिक तत्व और देश विरोधी तत्व इसका लाभ उठा सकते हैं। इसको देखते हुए एडीजी (विधि व्यवस्था) ने निर्देश दिया है कि रात दस बजे के बाद संगीत बजाने पर नियमानुकूल प्रतिबंध लगाया जाए तथा आम जनता से भी अपील की जाय कि सामान्य परिस्थिति में भी राष्ट्रहित में मद्धिम आवाज में संगीत बजाएं। इसके साथ ही पटाखों पर भी पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए। एडीजी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।