हम सभी के लिए नेशन फर्स्ट पहला लक्ष्य और मंत्र होना चाहिए : योगी
Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में शिक्षक धन्यवाद समारोह में कहा कि शिक्षा में नैतिक मूल्यों और देशभक्ति को शामिल करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 'नेशन फर्स्ट' की भावना सभी के लिए...

- सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में आयोजित शिक्षक धन्यवाद समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री - बोले, शिक्षा को संस्कारों और राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ने पर ही विकसित भारत की रखी जा सकती है नींव है - जब युवाओं के भीतर राष्ट्र के प्रति श्रद्धा का अभाव होता है, तब देशविरोधी विचार पनपते हैं - छात्रों को केवल ज्ञान नहीं, बल्कि उनमें देशभक्ति और नैतिकता रोपना भी शिक्षकों का उत्तरदायित्व लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम सभी के लिए नेशन फर्स्ट पहला लक्ष्य और मंत्र होना चाहिए। यह केवल सेना का लक्ष्य नहीं है। शिक्षा में नैतिक मूल्यों व देश भक्ति पर जोर देते हुए कहा कि यह केवल अच्छे अंकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए।
शिक्षा को संस्कारों और राष्ट्र प्रथम की भावना से जोड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह बातें शनिवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में आयोजित शिक्षक धन्यवाद समारोह में कहीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आईसीएससीई बोर्ड के 10वीं-12 वीं के टॉपर्स, जेईई मेन में शीर्ष स्थान पाने वाले मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षकों को भी सम्मानित किया। राष्ट्र के प्रति श्रद्धा का अभाव होने पर देशविरोधी विचार पनपते हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नेशन फर्स्ट के सिद्धांत के साथ जीवन के हर क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। ये काम सिर्फ देश के नेतृत्व, सेना के जवानों और प्रशासनिक अफसर का ही नहीं है, बल्कि शिक्षकों के लिए भी होना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब युवाओं के भीतर राष्ट्र के प्रति श्रद्धा का अभाव होता है, तभी देशविरोधी विचार पनपते हैं इसलिए शिक्षकों का उत्तरदायित्व बनता है कि वह न केवल ज्ञान दें, बल्कि छात्रों में देशभक्ति और नैतिकता भी रोपें। मुख्यमंत्री ने देश की वैदिक परंपराओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा वैदिक उद्घोष माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या: रहा है। यह वही भावना है, जिसे सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ. गांधी ने 'जय जगत' के रूप में प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने स्कूल के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान हर राष्ट्रीय आयोजन (चाहे वह स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस) में अग्रणी भूमिका निभाता है। मुख्यमंत्री ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘आदि योगी नाट्य मंचन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बच्चों को इतिहास, परंपरा और मूल्यों से जोड़ती हैं। कार्यक्रम में सीएमएस की संस्थापिका डॉक्टर भारती गांधी, प्रबंधक प्रो. गीता गांधी, प्रेसिडेंट डॉ. रोजर किंगडम, कोषाध्यक्ष विनय गांधी, पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।