उत्कृष्ट शिक्षा व उद्यमिता से रुकेगा पलायन : विकास वैभव
कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में उत्कृष्ट शिक्षा व उद्यमिता से ही पलायन रुकेगा। बिहार
कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में उत्कृष्ट शिक्षा व उद्यमिता से ही पलायन रुकेगा। बिहार में असीम क्षमता है। केवल सरकारी नौकरियों से बेरोजगारी को दूर करना संभव नहीं है। बिहार के लोगों को जाति, संप्रदाय, लिंगभेद को भूलकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना होगा। तभी बिहार विकसित होगा। उक्त बातें लेट्स इंस्पायर बिहार की ओर से एनटीपीसी कांटी के सभागार में शनिवार को आयोजित शिक्षा, समता उद्यमिता युवा संवाद सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए आईपीएस विकास वैभव ने कहीं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नए स्टार्टअप से जोड़ने की जरूरत है। 2047 तक अगर बिहार विकसित नहीं हुआ तो देश भी नहीं हो सकेगा।
जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी रिटायर्ड विंग कमांडर यूके त्रिपाठी ने कहा कि समाज व राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के अलावा सामाजिक स्तर पर हरेक व्यक्ति को प्रेरित होना होगा। प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही ने कहा कि हर बिहारवासी के दिल में बिहार को आगे बढ़ाने की ललक होनी चाहिए। कार्यक्रम में बीडीओ आनंद कुमार विभूति, परशुराम सिंह, मुखिया शशि ठाकुर, कारी साहू, मीरा मिश्रा, डॉ. एसबी हजारिका, एके झा, राजीव रंजन, राज रौशन, कौशल दुबे, पुष्कर हिमांशु, चुन्नू चौधरी, गोपाल फलक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।