Wedding Violence in Pratapgarh Bride Injured in Attack by Tent and Light Operators लाइट-टेंट वालों ने दुल्हन का सिर फोड़ा, दूल्हा और बाराती घायल, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsWedding Violence in Pratapgarh Bride Injured in Attack by Tent and Light Operators

लाइट-टेंट वालों ने दुल्हन का सिर फोड़ा, दूल्हा और बाराती घायल

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में एक शादी में बारातियों और लाइट-टेंट वालों के बीच विवाद हो गया। पंखा लगाने के विवाद पर लाइट वालों ने दूल्हा-दुल्हन पर हमला किया, जिसमें दुल्हन गंभीर रूप से घायल हुई। पुलिस ने इलाज कराया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 10 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
लाइट-टेंट वालों ने दुल्हन का सिर फोड़ा, दूल्हा और बाराती घायल

प्रतापगढ़, संवाददाता। जयमाल स्टेज पर पंखा लगाने को कहने पर बारातियों और लाइट-टेंट वालों में विवाद हो गया है। आरोप है कि लाइट व टेंट वालों ने अपने दर्जनभर से अधिक साथियों को बुलाकर दूल्हा, दुल्हन सहित बारातियों पर असलहा, लाठी, कुल्हाड़ी आदि से हमला कर दिया। दुल्हन का सिर फट गया और दूल्हे व उसके भाई को कई जगह चोटें आईं। रिश्तेदार भी घायल हुए। पुलिस ने दुल्हन का मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया। इसके बाद दुल्हन चल नहीं पा रही थी, इसलिए एक ही फेरे में शादी संपन्न कराकर विदाई करा दी गई। कंधई के कांपा मधुपुर निवासी आलोक यादव ने दिलीपपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके भाई अखिलेश की बारात शुक्रवार रात दिलीपपुर थानाक्षेत्र के रतनमई गांव में गई थी।

जहां आधी रात जयमाल के स्टेज पर अत्यधिक गर्मी देख दूसरी जगह लगा पंखा लाकर लगाने को कहा गया तो लाइट वाला यह कहते हुए बिगड़ गया कि वह पंखा अपने लिए लाया है। बात बढ़ने लगी तो लाइट वाला धमकी देते हुए वहां से चला गया। कुछ देर बाद अपने साथ 15-16 लोगों को लेकर आ गया। उनके हाथ में असलहा, सब्बल, लाठी, गहदाला, रॉड और कुल्हाड़ी आदि थे। एक ने असलहे से बारातियों पर फायर किया तो उनके साथ आए अन्य लोग भी बारातियों पर टूट पड़े। बारातियों और घरातियों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर उधर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाने लगे। दूल्हा-दुल्हन ने विरोध किया तो आरोपियों ने जयमाल के स्टेज पर चढ़कर हमला कर दिया। दुल्हन मुस्कान के सिर और पैर में गंभीर चोट आ गई। दूल्हे अखिलेश, उनके भाई अमित, रिश्तेदार सौरभ व गायत्री हो गईं। सूचना पाकर पहुंची दिलीपपुर पुलिस ने दूल्हन का मेडिकल कॉलेज ले जाकर इलाज कराया। इलाज के बाद शादी शुरू हुई तो पैर में चोट लगने से घायल दूल्हन फेरे नहीं ले पा रही थी। ऐसे में एक फेरे में शादी सम्पन्न कराकर विदाई कराई गई। एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।