Job Fair Organized at KSR College with Aga Khan Foundation and Axis Bank सरायरंजन में रोजगार मेला,103 का हुआ चयन, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsJob Fair Organized at KSR College with Aga Khan Foundation and Axis Bank

सरायरंजन में रोजगार मेला,103 का हुआ चयन

सरायरंजन के केएसआर कॉलेज में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें टाटा मोटर्स, सुजुकी मोटर्स, और अन्य कंपनियों के नियोक्ता शामिल हुए। 250 उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 10 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 10 May 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
सरायरंजन में रोजगार मेला,103 का हुआ चयन

सरायरंजन। केएसआर कॉलेज सरायरंजन में शनिवार को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डा. विपिन कुमार झा ने किया। इस मेले में टाटा मोटर्स, सुजुकी मोटर्स, मदरसन, वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन और फ्यूजन फाइनेंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के नियोक्ताओं ने हिस्सा लिया। युवा जंक्शन सरायरंजन की टीम ने विभिन्न योग्यता और कौशल के आधार पर 250 उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया। चयन प्रक्रिया के बाद एचआर ने मारुति के लिए 10, मशीनों प्लास्टिक के लिए 10, टाटा मोटर्स के लिए 50, वेस्टर्न रेफ्रिजरेटर के लिए 5, मदरसन के लिए 10 फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के लिए 10 और मोबाइल निर्माण क्षेत्र के लिए 08 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया, जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं।

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को जल्द सूचित किया जाएगा और युवा जंक्शन सरायरंजन, सरैया चौक की टीम द्वारा उनकी जॉइनिंग प्रक्रिया में सहायता प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में स्किल मैनेजर रजनी रंजन, प्लेसमेंट ऑफिसर कोमल रानी, सेंटर मैनेजर अभिषेक कुमार, सत्य देव, उमेश कुमार, सोनल कुमार, अभिजीत कुमार, विवेक कुमार गिरि, शानू कुमार, उजाला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।