पार्किंग नियमावली 2025 में संशोधन की मांग
Prayagraj News - प्रयागराज में सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जनकल्याण संस्था ने पार्किंग नियमावली 2025 में संशोधन की मांग की है। संस्था ने आरोप लगाया कि नई नियमावली के तहत शहरों में तहबाजारी शुरू हो जाएगी, जिससे...

प्रयागराज, संवाददाता। सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जनकल्याण संस्था ने प्रदेश में लागू की जा रही पार्किंग नियमावली 2025 में संशोधन करने की मांग की है। संस्था ने नई पार्किंग नियमावली पर शनिवार को कर्नलगंज स्थित पार्षद आनंद घिल्डियाल के आवास पर बैठक की। बैठक में नियमावली का विरोध करने वाले पार्षद और पूर्व पार्षदों ने पार्किंग के नाम पर शहरों में तहबाजारी शुरू करने का आरोप लगाया। इससे पार्किंग स्थलों पर गुंडागर्दी बढ़ेगी। पार्किंग को लेकर जो सुझाव दिए गए थे, उन्हे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। बैठक में पार्षद शिवसेवक सिंह, आनंद घिल्डियाल, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, अशोक सिंह, चंद्र प्रकाश गंगा, रंजन कुमार, समीर चंडोला, उमेश चंद्र दिवेदी, अमित सोनकर, रामजी केसरवानी, सरताज, राजकुमार, विवेक, तन्मय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।