बैट्री चोरी के मामले में गोबरसही से दुकानदार धराया
मुजफ्फरपुर में गोबरसही के दुकानदार शंभु साह को चोरी की बैटरी खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ा। आरोपित ने बताया कि उसने बैटरी गैरेज से चोरी करने वाले व्यक्ति से...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चोरी की बैट्री खरीद बिक्री करने के मामले में गोबरसही के दुकानदार शंभु साह को पकड़ा गया है। ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। थानेदार सुभाष कुमार मुखिया ने बताया कि धराए आरोपित को पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इससे पहले एक शातिर को पकड़ा गया था। उसके निशानदेही पर गोबरसही स्थित शंभु साह की दुकान से चोरी की एक बैट्री बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया था कि गैरेज से बैट्री चोरी करने के बाद उसने उसे उसी दुकानदार से बेचा था।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल, मामले में एक अन्य आरोपित फरार है। उसकी भी तलाश तेज कर दी गई है। बताया जाता है कि मामले को लेकर गैरेज संचालक ने ब्रह्मपुरा थाने में केस दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि तीन मई की रात चांदनी चौक स्थित गैरेज से तीन बैट्री चोरी कर ली गई। उसके बाद गैरेज की निगरानी कर रहे थे। इसी बीच फिर से छह मई को एक व्यक्ति गैरेज में घुसा। उसे उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर पकड़ लिया। पूछताछ में वह बताया कि माड़ीपुर का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि बीते तीन मई को अपने एक साथी के साथ मिलकर तीन बैट्री चोरी की थी। बैट्री को गोबरसही के दुकानदार शंभु साह से बेजा था। उसके निशानदेही पर उक्त दुकान से चोरी की गई एक बैट्री भी बरामद की गई। दो अन्य बैट्री को दुकानदार ने बेच दिया था। इसके बाद बैट्री के साथ धराए आरोपित को ब्रह्मपुरा पुलिस के हवाले किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।