ICAI Changes CA Final Intermediate INT-TAT Exam Dates to May 16-24 2025 अब 16 से 24 मई के बीच होंगे सीए फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsICAI Changes CA Final Intermediate INT-TAT Exam Dates to May 16-24 2025

अब 16 से 24 मई के बीच होंगे सीए फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और इंटरनेशनल टैक्सेशन टेस्ट (आईएनटीटी-एटी) की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। अब ये परीक्षाएं 16 मई से 24 मई 2025...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
अब 16 से 24 मई के बीच होंगे सीए फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई 2025 में होने वाली सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और इंटरनेशनल टैक्सेशन टेस्ट (आईएनटीटी-एटी) की परीक्षा तिथियों में बदलाव कर दिया है। अब ये परीक्षाएं 16 मई से 24 मई के बीच आयोजित होंगी। आईसीएआई की ओर से शनिवार को जारी अधिसूचना में बताया गया कि देश में सुरक्षा हालात में सुधार के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है। पहले यह परीक्षाएं 9 से 14 मई तक प्रस्तावित थीं, लेकिन अब संशोधित शेड्यूल के अनुसार ये परीक्षाएं एक हफ्ते बाद आयोजित की जाएंगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है: - फाइनल परीक्षा (ग्रुप II),आईएनटीटी-एटी और इंटरनेशनल टैक्सेशन ट्रांसफर प्राइसिंग पेपर – अब 16 मई को - फाइनल परीक्षा (ग्रुप I) और आईएनटीटी-एटी – अब 18 मई को - इंटरमीडिएट परीक्षा (ग्रुप II) – अब 20 और 22 मई को - इंटरमीडिएट परीक्षा (ग्रुप I) – अब 24 मई को संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा का समय पहले की तरह दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

वहीं, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 15, 17, 19 और 21 मई को ही आयोजित की जाएगी। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अगर परीक्षा के दिन किसी राज्य या केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.icai.org पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।