सीज फायर से हुआ ऑपरेशन सिंदूर पूरा, भारत के आगे पाक हुआ बेदम
Etah News - पहलगाम में निर्दोष 26 लोगों की हत्या के बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर का समापन शनिवार को अमेरिका के हस्तक्षेप पर सीजफायर के साथ हुआ। भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि किसी भी आतंकी गतिविधि को युद्ध...

पहलगाम में निर्दोष 26 लोगों की हत्या के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर शनिवार को पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद अमेरिका के हस्तक्षेप पर हुए सीजफायर से पूर्ण हो गया। सीज फायर घोषणा होने के बाद दोनों देशों की ओर से किसी भी तरह की युद्ध संबंधी गतिविधि न करने पर सहमत हो गये है। भारत की ओर से किसी भी आतंकी घटना को युद्ध माने जाने की चेतावनी है। इसके बाद पाक और उसके आतंकियों ने कोई भी हिमाकत की तो मुंह तोड़ जबाव देने को भारत स्वतंत्र है। इसके लिए महिलाओं ने भारतीय सेना को धन्यवाद कहा। 6 मई रात से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन रात्रि में ही भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पहलगाम की घटना का बदला ले लिया था।
आतंकी मसूद अजहर के 14 परिजनों को मौत के घाट उतारा था। उसके बाद से पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी, ड्रोन से हमला करने का सिलसिला शुरू किया। इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जबाव दिया। थल,नभ और जल सेना ने पांच दिन चले युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया है। पाकिस्तान में भारत की ओर से किये जा रहे जमीनी, आसमानी और समुद्री हमलों को विश्व समुदाय देख रहा था। भारत के हमलों से पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर हो रहे नुकसान ने वहां की जनता को हिलाकर रख दिया। भारत की सेना के शौर्य, पराक्रम से पाकिस्तान की जनता में हाहाकार मच गया। इसको लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने विश्व समुदाय से हस्तक्षेप कर युद्ध रोके जाने को गुहार लगायी गई। लोगों ने भी पांच-छह दिन से चल रहे पाकिस्तान से युद्ध में सीज फायर होने पर खुशी जतायी है। दूसरी ओर भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रमम और साहस की गाथा जनमानस के मुंह पर है। ऑपेरशन सिंदूर से चर्चा में आई कर्नल शोफिया कुरैशी और विंग कमांडल व्योमिका सिंह के साहस की चर्चा लोग कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत में महिला सशक्तीकरण की ताकत विश्व की समझ में आ गई है। यदि पाकिस्तान से पुन: किसी तरह की हिमाकत करने पर भारत की ओर से मुंह तोड़ जबाव मिलने की बात जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।