रिश्वत लेते गिरफ्तार महुआ के दारोगा को भेजा गया जेल
वैशाली जिले के महुआ थाना के दारोगा मेघनाथ राम को विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उसे पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। विशेष कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वह एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 10 May 2025 10:31 PM

मुजफ्फरपुर, हिप्र। वैशाली जिले के महुआ थाना के दारोगा मेघनाथ राम को शनिवार को विशेष न्यायालय (निगरानी) के समक्ष पेश किया गया। दारोगा को निगरानी ने पांच हजार रुपया रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ रामबाबू सिंह की अनुशंसा पर उसे विशेष कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक नाबालिग अपहृता की बरामदगी व आरोपित को गिरफ्तार करने के बदले वह वैशाली जिले के महुआ थाना के समसपुर के दामोदर सिंह से पांच हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।