Tragic Death of New Mother Sparks Outrage Over Alleged Negligence in Medical College प्रसव के घंटे भर बाद महिला की मौत, जमकर हंगामा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Death of New Mother Sparks Outrage Over Alleged Negligence in Medical College

प्रसव के घंटे भर बाद महिला की मौत, जमकर हंगामा

Kausambi News - शनिवार को मेडिकल कॉलेज के महिला वार्ड में प्रसव के एक घंटे बाद पूनम (22) की मौत हो गई। परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा किया। सीएमएस डॉ. एसके शुक्ला ने पहुंचकर परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 10 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
प्रसव के घंटे भर बाद महिला की मौत, जमकर हंगामा

मेडिकल कॉलेज में शनिवार को महिला वार्ड में प्रसव के घंटेभर बाद महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों पर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। सूचना के बाद सीएमएस डॉ. एसके शुक्ला ने पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। सैनी के लोहदा गांव की पूनम (22) गर्भवती थी। शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर पति अरुण कुमार मौर्य परिजनों के साथ पूनम को लेकर जिला अस्पताल (मेडिकल कालेज) आया। महिला वार्ड में पूनम को भर्ती कराया गया। दोपहर में पूनम ने बेटी को जन्म दिया। प्रसव के करीब एक घंटे बाद अचानक पूनम की हालत खराब हो गई।

जब तक लोग समझ पाते, पूनम की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही अरुण मौर्य के होश उड़ गए। पहले तो उसे यकीन ही नहीं हुआ। परिजन रोने-पीटने लगे तो वह आपे से बाहर हो गया। लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसने हंगामा काटना शुरू कर दिया। अरुण के साथ आए परिजन व अन्य लोगों ने भी स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हंगामे की खबर मिलने पर सीएमएस डॉ. एसके शुक्ला वहां पहुंचे। सीएमएस ने मामले को किसी तरह संभाला। इस दौरान कर्मचारियों से परिजनों की नोकझोंक भी जमकर हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।