Electricity Theft Targeted Drone Cameras Catch Thieves Red-Handed जलेसर में ड्रोन कैमरे से पहले ही दिन कपड़े गए दर्जन भर बिजली चोर, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsElectricity Theft Targeted Drone Cameras Catch Thieves Red-Handed

जलेसर में ड्रोन कैमरे से पहले ही दिन कपड़े गए दर्जन भर बिजली चोर

Etah News - विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग करना शुरू कर दिया है। कस्बा क्षेत्र में चोरों की संख्या कम नहीं हो रही थी, जिससे परेशान होकर अधिकारियों ने ड्रोन...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 10 May 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
जलेसर में ड्रोन कैमरे से पहले ही दिन कपड़े गए दर्जन भर बिजली चोर

बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए विद्युत वितरण निगम के अधिकारी अब ड्रोन कैमरे का सहारा लेकर बिजली चोरों को रंगे हाथों पकड़ रहे है। तमाम प्रयासों के बाद भी कस्बा क्षेत्र में बिजली चोरी कम नहीं हुई है। इससे परेशान होकर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी, कर्मचारी अब ड्रोन कैमरे की मदद से बिजली चोरों को पकड़ रहे हैं। शनिवार को कस्बा में ड्रोन कैमरे के साथ बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। ड्रोन कैमरे के माध्यम से पहले ही दिन दर्जन भर बिजली चोर पकड़े गए। सभी के विरुद्ध विद्युत चोरी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जलेसर विद्युत उपखंड अधिकारी अजीत उपाध्याय ने बताया कि सुबह चार बजे जेई संदीप सिंह, सुंदर सिंह एवं विजिलेंस प्रभारी हरिकेश ने ड्रोन कैमरे से बिजली चेकिंग अभियान चलाया है। कैमरे की मदद से पहले ही दिन दर्जन भर विद्युत चोर पकड़े गए। उपखंड अधिकारी ने कस्बा के बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बिजली केबल में कहीं कट लगा है तो उसे तत्काल बदलवा ले, अन्य समस्याओं के लिए कार्यालय में संपर्क करें, विद्युत चोरी रोकने में सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।