Wheelchair and Hearing Aids Distribution for 150 Disabled Individuals in Ramgarh दिव्यांगों को मिलेगा नि:शुल्क व्हील चेयर व श्रवण यंत्र, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsWheelchair and Hearing Aids Distribution for 150 Disabled Individuals in Ramgarh

दिव्यांगों को मिलेगा नि:शुल्क व्हील चेयर व श्रवण यंत्र

रामगढ़ में 13 मई को लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित एक समारोह में 150 दिव्यांगों को व्हील चेयर और 51 वधीरों को श्रवण यंत्र दिए जाएंगे। सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम दिव्यांगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 10 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों को मिलेगा नि:शुल्क व्हील चेयर व श्रवण यंत्र

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। लघु उद्योग भारती की ओर से 13 मई को होटल शिवम इन में आयोजित समारोह में सवा सौ दिव्यांगों को व्हील चेयर और 51 वधीरों को श्रवण यंत्र दिया जाएगा। समारोह के बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल उपस्थित रहेंगे। जबकि, बतौर विशिष्ट अतिथि लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव इंद्र अग्रवाल व एफ़जेसीसीआई के अध्यक्ष परेश गट्टानी और बतौर सम्मानित अतिथि लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष विजय छापड़िया होंगे। यह जानकारी शनिवार को प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़ ,प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण झा, रामगढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल गोयल व सचिव अखिलेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से दी।

उन्होंने कहा कि होटल शिवम इन्न के सभागार में यह समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होगा । इसमें रामगढ़ और हजारीबाग जिले के दिव्यांग महिला व पुरुष को यह लाभ मिलेगा। ये व्हील चेयर जयपुर से मंगाये गए हैं, जो देश की श्रेष्ठ तकनीकी से बनी है। उसी तरह श्रवण यंत्र भी है, जिसपर वारंटी भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अभियान से प्रेरित यह समारोह दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ेगा । क्योंकि प्रधानमंत्री ने हीं विकलांगों को दिव्यांग विशेषण से विभूषित किया है । लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने कहा इतनी बड़ी संख्या में श्रेष्ठ गुणवत्ता वाले उपकरणों को दिव्यांगों को दिया जाने वाला एक दिन में किसी संगठन की ओर से प्रदेश का इस तरह का यह पहला कार्यक्रम होगा । उन्होंने बताया संगठन सदस्य और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी ऊर्जा से जुड़े हुए हैं। मौके पर डॉक्टर शरद जैन, उमेश राजगढ़िया, रामप्रवेश गुप्ता, वरुण बगड़िया, रोहित पंसारी, सूरज अग्रवाल , हरमीत कौर, सुरेश अग्रवाल, सरदार नरेन्द्र सिंह, सरदार मनमोहन सिंह लांबा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।