MP : मोबाइल फोन बन गया 'बम', चार्जिंग पर लगाकर बात कर रही थी लड़की, धमाके में गई जान
मध्य प्रदेश के इंदौर में मोबाइल फटने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक लड़की नौवीं क्लास में पढ़ती थी, जो इन दिनों अपने ननिहाल आई थी।

मध्य प्रदेश के इंदौर में मोबाइल फोन फटने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक लड़की नौवीं क्लास में पढ़ती थी, जो इन दिनों अपने ननिहाल आई थी। मृतक किशोरी के पिता जितेंद्र चौधरी होम्योपैथी के डॉक्टर हैं।
इंदौर जिले के चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुए एक हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई। दरअसल, किशोरी मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाकर उससे बात कर रही थी कि तभी अचानक मोबाइल फट गया। इसके चलते किशोरी के कान, चेहरे और जबड़े में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, सांवेर तहसील के सिमरोल गांव में रहने वाली उर्वशी गर्मियों की छुट्टी में अपने मामा के घर चंद्रावतीगंज गई थी। शुक्रवार शाम को मोबाइल फोन की बैट्री डाउन होने पर उसने मोबाइल चार्ज पर लगाया था। कुछ देर बाद वह चार्जिंग पर लगे फोन से ही बात करने लगी। इस दौरान मोबाइल की बैट्री में जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिससे उर्वशी रूप से गंभीर घायल हो गई।
लड़की की चीख सुनकर परिजन तुरंत उसके पास पहुंचे और घायल हालत में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने चलते वहां से उसे सांवेर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट : हेमंत नागले
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।