Illegal Eidgah Demolished in Maharajganj Administration Takes Action महराजगंज में खाद गड्ढा की जमीन में था ईदगाह, प्रशासन ने ढहाया, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsIllegal Eidgah Demolished in Maharajganj Administration Takes Action

महराजगंज में खाद गड्ढा की जमीन में था ईदगाह, प्रशासन ने ढहाया

Maharajganj News - महराजगंज के ठूठीबारी में स्थित ईदगाह को प्रशासन ने जेसीबी मशीन से गिरा दिया। राजस्व विभाग की जांच में यह खाद गड्ढे की भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया था। कई बार चेतावनी देने के बावजूद निर्माण नहीं हटाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 10 May 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
महराजगंज में खाद गड्ढा की जमीन में था ईदगाह, प्रशासन ने ढहाया

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी के ग्राम रामनगर के दीवान टोला में स्थित एक ईदगाव को प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ जेसीबी से गिरवा दिया। यह ईदगाह राजस्व विभाग की पैमाइश के बाद खाद गड्ढे की जमीन में बना पाया गया था। निचलौल एसडीएम, सीओ व कोतवाल फोर्स के साथ मौजूद रहे। कुछ ही देर में इस ईदगाह को गिरा दिया गया। राजस्व विभाग के अनुसार ग्राम सभा रामनगर के दीवान टोला में गाटा संख्या 296 में खाद गड्ढा की 0.077 हेक्टेयर भूमि है। इसमें 0.032 हेक्टेयर में अवैध रूप से ईदगाह का निर्माण कराया गया है। इसको लेकर राजस्व अधिकारियों द्वारा कई बार चेतावनी देकर अतिक्रमण खाली कराने को कहा गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसके बाद शनिवार को एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र कुमार, सीओ अनुज सिंह व ठूठीबारी प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। राजस्व टीम के मनीष पटेल व भारतेंदु मिश्रा भी वहां मौजूद रहे। प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से ईदगाह को ढहा दिया गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बीते 28 अप्रैल को रामनगर के दीवान टोले पर ही पोखरी की जमीन पर बनाये गये अवैध मदरसा को गिराया गया था। खाद गड्ढा की भूमि में ईदगाह का अवैध निर्माण कराया गया था। पैमाइश कराने के बाद जेसीबी से पूरा ध्वस्त कर दिया गया है। मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद थी। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। शैलेन्द्र गौतम, एसडीएम, निचलौल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।