स्टोरीटेलिंग और पॉडकास्टिंग प्रशिक्षण को करें आवेदन
Prayagraj News - लोक मीडिया शोध अकादमी का एक सप्ताह का ऑनलाइन पाठ्यक्रम 9 से 15 जून तक होगा। यह पाठ्यक्रम ऑडियो स्टोरी टेलिंग और पॉडकास्टिंग पर केंद्रित है और हिंदी- अंग्रेज़ी में सिखाया जाएगा। पंजीकरण के लिए...

लोक मीडिया शोध अकादमी का सात दिनी ऑनलाइन पाठ्यक्रम नौ से 15 जून तक संपन्न होगा। पाठ्यक्रम की रूपरेखा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज़ के पाठ्यक्रम-समन्वयक डॉ. धनंजय चोपड़ा की निगरानी में तय की गई है। इसमें आधुनिक मीडिया को ध्यान में रखते हुए देश-विदेश से मशहूर पेशेवर ऑडियो स्टोरी टेलिंग और पॉडकास्टिंग का प्रशिक्षण देंगे। प्रतिदिन गूगल मीट पर शाम सात से 8:30 बजे तक हिंदी और अंग्रेज़ी माध्यम में ऑडियो स्टोरी टेलिंग की अवधारणा से लेकर स्क्रिप्ट के लिए शोध, उसका लेखन, रिकॉर्डिंग जैसे तमाम पहलुओं की विधिवत जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कोर्स विशेष रूप से अध्यापकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों सहित मीडिया में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए तैयार किया गया है।
पाठ्यक्रम में पंजीकरण के लिए पांच जून तक folkalld@gmail.com पर अपना नाम, ईमेल पता, व्हाट्सएप नंबर और शिक्षा की जानकारी भेजनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।