Increased Security Checks at India-Bhutan Border Amid Tensions Between India and Pakistan भारत-पाक तनाव : भूटान सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIncreased Security Checks at India-Bhutan Border Amid Tensions Between India and Pakistan

भारत-पाक तनाव : भूटान सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई

- हासीमारा एयरफोर्स स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में चला तलाशी अभियान भारत-पाक तनाव : भूटान सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक तनाव : भूटान सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई

अलीपुरद्वार, एजेंसी। भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर देश भर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्नी हो गई हैं। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 53वीं वाहिनी द्वारा भूटान सीमा पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के हासीमारा क्षेत्र में शनिवार को विशेष सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। यह क्षेत्र सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह भारत-भूटान अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साथ ही पास में ‘चिकन नेक कॉरिडोर स्थित है, जो संपूर्ण पूर्वोत्तर भारत को मुख्यभूमि से जोड़ता है। शनिवार को हासीमारा एयरफोर्स स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।

अभियान में जिला खुफिया शाखा, राज्य पुलिस और केंद्र सरकार की विशेष सुरक्षा एजेंसियां शामिल रहीं। हासीमारा एयरफोर्स स्टेशन, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में स्थित भारतीय वायु सेना का एक महत्वपूर्ण बेस है। यह चुम्बी घाटी और भारत-भूटान सीमा के पास स्थित है। प्रमुख मार्गों पर निगरानी बढ़ी : इस दौरान मेटल डिटेक्टर, एंटी-सबोटाज उपकरण और विशेष खोजी दस्तों की सहायता से संभावित बम, विस्फोटक या संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गई। स्थानीय बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक ‘रूटीन लेकिन संवेदनशील अभ्यास है, जो मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। आम जनता को सतर्क रहने और सुरक्षा एजेंसियों को सहयोग करने की अपील की गई है। भूटान सीमा पर एसएसबी ने संभाला मोर्चा: इस क्षेत्र की विशेष भौगोलिक स्थिति को देखते हुए भारत की सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 53वीं वाहिनी द्वारा भूटान सीमा पर भी सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। हालांकि, यह कदम सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। लेकिन, भूटान के नागरिकों के साथ की जा रही सख्ती पाकिस्तान जैसे संदिग्ध व्यवहार का संकेत दे रही है, जिससे दोनों देशों के संबंधों में तनाव आने की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ऐसी तलाशी कार्रवाइयां बिना भूटान सरकार से समन्वय के जारी रहीं, तो चीन इस स्थिति का फायदा उठाकर भूटान को अपने पक्ष में कर सकता है। यह भारत की रणनीतिक स्थिति, विशेष रूप से डोकलाम और सिक्किम के समीप के क्षेत्रों में, कमजोर कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।