मदर्स डे पर चहक उठे बच्चे
Pilibhit News - हैप्पी ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर बच्चों ने मां के लिए सुंदर ग्रीटिंग्स बनाई। निदेशक विक्रम नरेश जायसवाल ने मां की अहमियत बताई। मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें पिकअप द ग्लास,...
बिलसंडा। हैप्पी ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर मां के लिये बच्चों ने सुंदर ग्रीटिंग्स बनाएं। महिलाओं ने बच्चों के साथ सेल्फी लेकर अपने विचार रखे। निदेशक विक्रम नरेश जायसवाल ने मां की अहमियत पर प्रकाश डाला। मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। खेलों में पिकअप द ग्लास विद म्यूजिक पास द हंगर पुट द कैप बैलून रेस आदि थे। इसमें मीनाक्षी, अंजलि गुप्ता व कशिश विनर रही। विद्यालय के नन्हे मुने बच्चों द्वारा तैयार किए गए डांस ने सभी मदर का मन मोह लिया। विद्यालय की अध्यक्ष शोभना जायसवाल ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।