Wildlife Crisis at Gorakhpur Zoo Four Animal Deaths Prompt Urgent Government Response चार जानवरों की मौत के बाद चिड़ियाघर पहुंचे वन मंत्री, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWildlife Crisis at Gorakhpur Zoo Four Animal Deaths Prompt Urgent Government Response

चार जानवरों की मौत के बाद चिड़ियाघर पहुंचे वन मंत्री

Gorakhpur News - गोरखपुर चिड़ियाघर में लगातार चार वन्यजीवों की मौत से हड़कंप मच गया है। वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने निरीक्षण कर जानवरों की देखभाल के लिए 24 घंटे स्टाफ की उपस्थिति और मिनरल वाटर देने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 10 May 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
चार जानवरों की मौत के बाद चिड़ियाघर पहुंचे वन मंत्री

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। चिड़ियाघर में लगातार चार वन्यजीवों की मौत के बाद यहां से लेकर शासन तक हड़कंप मचा है। शुक्रवार को आनन-फानन में प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना चिड़ियाघर पहुंच गए। उन्होंने पूरे निरीक्षण कर वन्यजीवों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही नाइट शिफ्ट के साथ अस्पताल में 24 घंटे कर्मियों को उपस्थित रहने और अतरिक्त टीमें लगाकर जानवरों की देखभाल करने की बात कही। मंत्री ने कहा कि चिड़ियाघर में जानवरों को पीने के लिए मिनरल वाटर दिया जाए। इसके बाद डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर इलाज के संबंध में जानकारी ली।

डॉ. अरुण ने कहा कि जानवरों को संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। मिनरल वॉटर का उपयोग करने के साथ ही जानवरों की हेल्थ रिपोर्ट भी तैयार करें। इसके बद उन्होंने बाघ और शेर को देखा। उन्हें बताया गया कि करीब 300 के आसपास जानवर और पशु पक्षी है। इनके इलाज के लिए केवल दो ही चिकित्सक हैं। ऐसे में वन्यजीवों की देखभाल में परेशानी होती है। इस पर वन मंत्री ने एक सीनियर डॉक्टर को गोरखपुर भेजने की बात कही है। साथ ही अस्पताल में स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए है। बीते शनिवार से लेकर गुरुवार के बीच में मादा भेड़िया, बाघिन शक्ति और तेंदुआ मोना की मौत हुई है। इससे पहले 30 मार्च को बाघ केसरी की भी मौत हो चुकी है। आईवीआरआई की टीम ने किया जानवरों किया हेल्थ ऑडिट गोरखपुर। आईवीआरआई, बरेली की टीम ने चिड़ियाघर के वन्यजीवों का हेल्थ ऑडिट पूरा कर लिया है। शुरुआती जांच में सभी जानवर स्वस्थ मिले हैं। टीम अपनी रिपोर्ट कुछ जांचों के बाद चिड़ियाघर प्रशासन को सौंपेगी। रेस्क्यू कर लाई गई बाघिन शक्ति और भेड़िया भैरवी की मौत लगभग एक ही तरीके से हुई थी। भैरवी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक के साथ डिहाइड्रेशन थी। वहीं, शक्ति का मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के साथ डिहाइड्रेशन की दिक्कत हुई थी। दोनों का विसरा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीजेज, भोपाल मध्य प्रदेश भेजा गया है। यहां पर जांच के बाद संक्रमण की सही जानकारी हो सकेगी। वहीं, दूसरी तरफ अन्य जानवरों में संक्रमण न हो इसके लिए चिड़ियाघर परिसर को सैनिटाइज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।