जंक्शन: प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रैक तक की निगरानी
Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की सामान्य भीड़ के बीच आरपीएफ जवानों की मुस्तैदी नजर आई। प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों की जांच की जा रही थी। रेलवे को जारी अलर्ट के कारण स्टेशन और ट्रैक पर निगरानी बढ़ा...
प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की सामान्य भीड़ नजर आई। प्रवेश द्वार पर आरपीएफ के जवान मुस्तैद नजर आए। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रवेश करने वाले यात्रियों की आरपीएफ जांच कर रही थी। सामान की तलाशी लेने के बाद प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा था। कंट्रोल रूम से जंक्शन परिसर में लाइव निगरानी चल रही थी। दरअसल, रेलवे को अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण न केवल स्टेशन बल्कि रेलवे ट्रैक पर भी नजर रखी जा रही है। रात में जांच के लिए विशेष दल रेलवे ट्रैक पर नजर रखता है। इसी क्रम में लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को आरपीएफ की ओर से सतर्कता बरतने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।