Power Outages in Pali 30 000 Residents Affected by Electricity Issues Amid Rising Heat अघोषित बिजली कटौती से लोगों की नींद हुई हराम, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPower Outages in Pali 30 000 Residents Affected by Electricity Issues Amid Rising Heat

अघोषित बिजली कटौती से लोगों की नींद हुई हराम

Hardoi News - पाली में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की समस्या शुरू हो गई है। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि और मेंटिनेंस के बावजूद, शुक्रवार रातभर बिजली की कटौती रही। 30 हजार लोग प्रभावित हुए। दिन के समय फॉल्ट से कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 10 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
अघोषित बिजली कटौती से लोगों की नींद हुई हराम

पाली। गर्मी बढ़ते ही बिजली ने परेशान करना शुरू कर दिया है। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और मेंटिनेंस के बाद भी उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार रातभर बिजली आती-जाती रही। गर्मी में 30 हजार लोग परेशान रहे। नगर की बिजली व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए काफी समय से सुधार किया जा रहा है पर को बढ़े तापमान से बिजली लड़खड़ा गई। दिन में दोपहर बाद कस्बा के फीडर पर जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आए फॉल्ट से दो घण्टे से अधिक समय तक बिजली सप्लाई बंद रही। इसके बाद सप्लाई चालू हुई तो कस्बा में फॉल्टों की झड़ी लग गई।

एक के बाद एक आधा दर्जन मोहल्लों में ट्रांसफार्मरों की लीडें जलना शुरू हो गईं। शाम सात बजे से रात 12 बजे तक फॉल्ट ठीक होने तक बिजली गुल रही। फिर देर रात में कई मोहल्लों में बंच लाइन जलने से बिजली कटौती होती रही। रातभर बत्ती की आवाजाही लगी रहने से लोग सुकून से सो नही पाए। शनिवार सुबह आठ बजे के आसपास बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।