Inspection of High Schools and Inter Colleges by District Inspector Neeraj Keshari शैक्षिक पंचांग के अनुसार करें शिक्षण कार्य, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsInspection of High Schools and Inter Colleges by District Inspector Neeraj Keshari

शैक्षिक पंचांग के अनुसार करें शिक्षण कार्य

Kausambi News - माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज केशरी ने शनिवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली और शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 10 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
शैक्षिक पंचांग के अनुसार करें शिक्षण कार्य

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जिले के हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक व्यवस्था खंगालने के लिए प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज केशरी ने शनिवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। बच्चों से संवाद कर शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं शिक्षण कार्य को लेकर शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने शनिवार को कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज भरवारी, हुबलाल इंटर कालेज भरवारी, राजकीय हाईस्कूल राला, राजकीय हाईस्कूल कसिया, राजकीय इंटर कालेज केसारी आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद कर शिक्षण व्यवस्था की जानकारी लिया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को एक शिक्षक बनकर पढ़ाया।

पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने कई बच्चों से उनके अग्रिम तैयारी के विषय में बातचीत करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में तैयारी के लिए टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों के शिक्षकों को शैक्षिक पंचांग के अनुसार शिक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसा करने से बच्चों की पढ़ाई विषयवार समय से पूरी कराई जा सकेगी व उन्हें शिक्षण का पूरा लाभ मिल सकेगा। निर्देशित किया कि परीक्षा के समय तक कोई भी विषय अधूरा न रहने पाए। इस दौरान विद्यालयों के शिक्षकों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह शैक्षिक पंचांग के अनुसार शिक्षण कार्य करते हुए समय पर कोर्स पूरा करायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।