सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ का समापन
अमरवाडीह पंचायत के महुआटांड़ में दो नवनिर्मित मंदिरों में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ का समापन हुआ। महा

बारियातू,प्रतिनिधि। अमरवाडीह पंचायत के महुआटांड़ में दो नवनिर्मित मंदिरों में प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ का समापन महाप्रसाद वितरण के साथ शनिवार को हो गया। महायज्ञ की पूर्णाहुति श्रीश्री 108 श्री महंत रविंद्र नाथ पांडेय जी के सानिध्य में विद्वानों ने हवन पूजन संपन्न करा शनिवार को करवाया। महायज्ञ संपन्न कराने के बाद सभी मुख्य यजमानों व कलशधारियों से कहा कि आप सभी प्रतिदिन कम से कम एक मुट्ठी चावल निकाल मंदिर की व्यवस्था के लिए सामूहिक रूप से जमा करेंगे। साथ ही प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक आरती में शामिल होना सुनिश्चित करेंगे। आज से ही दोनों मंदिरों में स्थापित प्रतिमा का पूजन श्रद्धालु प्रारंभ भी किये।
इधर महायज्ञ की पूर्णाहुति की पावन बेला में चतरा सांसद कालीचरण सिंह भी महुआटांड़ पहुंचे। दोनों मंदिरों में माथा टेक क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। वहीं यज्ञ संचालन कमिटी द्वारा आये सभी संतों की विदाई भी दी गई। महायज्ञ पुर्णाहुति के पश्चात़ श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। मौके पर काफी संख्या मे सनातनी धर्मावलंबी महिला पुरुष उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।