मॉक ड्रिल से जागरूकता और होगी संदिग्धों की जांच
Gorakhpur News - गोरखपुर में ‘आपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में साइबर सुरक्षा, प्रवेश नियन्त्रण, मॉक ड्रिल और संदिग्धों के पहचान पत्रों की जांच पर चर्चा की गई।...

गोरखपुर, निज संवाददाता। ‘आपरेशन सिंदूर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में साइबर सुरक्षा तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रवेश नियन्त्रण पर ध्यान रखने, मॉक ड्रिल तथा सन्दिग्धों के पहचान पत्रों की जांच करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने चहुंओर निगरानी रखने की व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी सुरक्षा इकाइयों की भागीदारी सुनिश्चित रहे। बैठक में पुलिस परिसरों, पुलिस लाइंस कार्यालय, डिपो पुलिस यूनिट और नियन्त्रण कक्ष को सुरक्षित रखने तथा संसाधनों की आडिट करने के निर्देश दिए गए।
सेना, वायुसेना, नागरिक सुरक्षा, खुफिया इकाइयो एवं रेलवे पुलों, ट्रकों की भी सुरक्षा की निगरानी की जाए, जो संवेदनशील एरिया हो उसकी विशेष निगरानी करने पर बल दिया जाए, विशेष सुरक्षा में तेल पाइप लाइन, संचार टॉवर, ओएफसी केवल जलापूर्ति प्रणाली, विद्युत सब स्टेशनों की निगरानी पर चर्चा की गई। क्षेत्र में ड्रोन और आईडी वाहन से आतंकी घटनाओं के होने की अभिसूचना पर सतर्कता बरतने का निर्णय लिया गया। 112 आपातकालीन वाहनों को लोकेशन पर तैनात किया जाए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, एयर फोर्स आर्मी सहित अन्य संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।