Government Officials in Hardoi Block Violate Directives by Hiring Private Employees कई सचिव आते नहीं, रखे प्राइवेट कर्मी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsGovernment Officials in Hardoi Block Violate Directives by Hiring Private Employees

कई सचिव आते नहीं, रखे प्राइवेट कर्मी

Hardoi News - हरदोई में सरकार ने सचिवों को निजी कर्मचारी न रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन सुरसा ब्लॉक में सचिवों ने निजी कर्मचारियों को रखा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये कर्मचारी सरकारी कामों में लिप्त हैं और जनता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 10 May 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
कई सचिव आते नहीं, रखे प्राइवेट कर्मी

हरदोई, संवाददाता। सरकार ने आम जनता की सहुलियत और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत में सचिव की तैनाती की। उन्हे खुद काम करने के निर्देश दिए। प्राइवेट कर्मचारी न लगाने की हिदायत तक दी। इसके बावजूद भी हरदोई जिले में सुरसा ब्लॉक में कई सचिवों ने अपने-अपने स्तर से निजी कर्मचारी रख लिए हैं। ग्रामीण बताते हैं कि ब्लॉक में लगभग आधा दर्जन भर से अधिक प्राइवेट कर्मचारियों को अक्सर विभिन्न पटलों पर काम करते देखा जाता है। मृत्यु प्रमाण पत्र हो या परिवार रजिस्टर की नकल या कोई अन्य कार्य सबको प्राइवेट कर्मी ही डील करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जनता से उगाही करने के लिए भी प्राइवेट कर्मियों को लगाया गया है।

ताकि पकडे़ जाने पर सचिव खुद बच सकें। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक में जनपद स्तर से छापेमारी कराई जाए। तभी असलियत सामने आ सकेगी। उच्चाधिकारी दखल देंगे तो लोगों को राहत मिलेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह कहते हैं कि सचिव अपना काम खुद करें। यदि कोई निजी कर्मचारी से काम करा रहा है तो ग्रामीण इस बारे में शिकायत करें। जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कर्मचारियों के फर्जी हस्ताक्षर भी बना देते चर्चा है कि प्राइवेट कर्मचारियों की वजह से कई कर्मचारी रोज नहीं आते हैं। अक्सर उनके हस्ताक्षर भी प्राइवेट कर्मचारी बना देते हैं। ब्लॉक में पहले बायोमैट्रिक हस्ताक्षर की व्यवस्था की गई थी। इन दिनों यह व्यवस्था भी पटरी से उतरी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।