Social Welfare Department Launches Campaign for Pensioners Aadhaar Seeding by May 20 पेंशनरों के आधार सीडिंग को लेकर विशेष अभियान शुरू , Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsSocial Welfare Department Launches Campaign for Pensioners Aadhaar Seeding by May 20

पेंशनरों के आधार सीडिंग को लेकर विशेष अभियान शुरू

-जिले में 9533 में से 8883 पेंशनरों के खाते आधार सीडिंग हुएपेंशनरों के आधार सीडिंग को लेकर विशेष अभियान शुरूपेंशनरों के आधार सीडिंग को लेकर विशेष अभिय

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 10 May 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनरों के आधार सीडिंग को लेकर विशेष अभियान शुरू

समाज कल्याण विभाग ने सामाजिक पेंशनरों के आधार सीडिंग को लेकर विशेष अभियान शुरू कर दिया है। आधार सीडिंग का कार्य 20 मई तक किया जाएगा। जिले में अब तक 9533 में से 8883 पेंशरों के खाते आधार सीडिंग हो चुके हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि सामाजिक पेंशनरों के खातों का आधार सीडिंग का कार्य चल रहा है। बताया कि जिले में कुल 9533 में से अब तक 8883 पेंशनरों के बैंक खाते ही आधार से सीडिंग हुए हैं। जिले में शेष 850 लाभार्थियों का आधार सीडिंग 20 मई तक अनिवार्य रूप से किया जाना है।

बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर गैर आधार सीडिंग वाले सभी पेंशनरों काी आधार सीडिंग के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान जो 20 मई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि बैंक खाते और आधार की सीडिंग नहीं होने की स्थिति में संबंधित लाभार्थी को अनुपस्थित मानते हुए उसकी पेंशन आधार सीडिंग होने तक रोकी जा सकती है। --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।