Emergency Health Facility Launched at PM Shri Government Inter College Herbertpur इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में छात्रों को मिलेगी आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsEmergency Health Facility Launched at PM Shri Government Inter College Herbertpur

इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में छात्रों को मिलेगी आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा

पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत हो गई है। विद्यालय के एक कक्ष को चिकित्सा कक्ष में परिवर्तित किया गया है। डॉ. प्रीति मिश्रा ने पहले दिन दो सौ छात्रों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 10 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में छात्रों को मिलेगी आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा

पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में छात्र-छात्राओं को आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। शनिवार को विद्यालय में इन्फर्मरी की शुरुआत की गई। इसके लिए विद्यालय के एक कक्ष को आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के तौर पर विकसित किया गया है। पहले दिन राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल हरबर्टपुर की चिकित्सक डॉ. प्रीति मिश्रा ने बच्चों का स्वास्थ्य जांचा। छात्र संख्या के लिहाज से ब्लॉक के सबसे बड़े विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में शनिवार को आकस्मिक चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो गई। प्रधानाचार्य अवनींद्र बड़थ्वाल ने बताया कि विद्यालय के एक कक्ष में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। कक्ष में छात्रों के अस्वस्थ होने पर उन्हे बेड मुहैया कराया जाएगा।

इसके साथ ही बीपी, पल्स, शूगर का स्तर नापने के लिए उपकरण और ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध है। पहले दिन शनिवार को दो सौ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श और दवाई वितरित की गई। इसके साथ ही छात्राओं को हार्मोनल परिवर्तन की जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।